सुप्रिया पांडेय, रायपुर. प्रदेश के उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी. वहीं उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. प्रेस वार्ता के दौरान अंतागढ़ विधायक अनूप नाग और केशकाल विधायक संतराम नेताम भी मौजूद रहे.

कवासी लखमा ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के विवादित बयान को लेकर आपत्ति जताई. चंद्राकर ने कवासी लखमा को कांग्रेस मंत्री मंडल का आइटम गर्ल बताया था. बताया जा रहा है कि अजय चंद्राकर के खिलाफ कांग्रेस के आदिवासी नेता प्रदर्शन और पूतला दहन करेंगे. उन्होंने कहा कि अजय चंद्राकर ने मेरे खिलाफ जो बयान दिया है उससे मैं आहत हूं. कमजोर आदमी को दबाने का काम करती है बीजेपी. अजय चंद्राकर के बयान से यही साबित होता है. लखमा ने कहा कि केवल मुझे हीं नहीं पूरे आदिवासी समाज को उनके बयान से ठेस पहुंची है.

अगर अजय चंद्राकर माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे

माहौल बिगाड़ने का काम करती है बीजेपी- लखमा

मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि वे विष्णुदेव साय, डॉ रमन सिंह, धरमलाल कौशिक से पूछते हैं कि क्या वे अजय चंद्राकर के बयान से सहमत है? क्या वे ऐसे बयान देने वाले नेता को पार्टी में रखना चाहेंगे? आदिवासियों ने ये ठाना है कि अजय चंद्राकर को बस्तर में घुसने नहीं दिया जाएगा. मंत्री लखमा ने कहा कि भाजपा इस तरह की टिप्पणी से समाज का माहौल बिगाड़ने और लोगों को लड़वाने का काम कर रही है.

आदिवासी समाज से माफी मांगें चंद्राकर

लखमा ने कहा कि आने वाले चुनाव में आदिवासी समाज भाजपा को सबक सिखाएगा. उन्होंने कहा कि अजय चंद्राकर आदिवासी समाज से माफी मांगे, नहीं तो सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ी जाएगी. वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगे तो माफ कर देंगे, नहीं मांगे तो सरगुजा से लेकर बस्तर तक आंदोलन करेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि विधानसभा के मानसून सत्र में भी ये मुद्दा गुंजेगा. लखमा ने कहा कि सदन से लेकर सड़क तक जहां भी मंच मिलेगा ये लड़ाई लड़ी जाएगी. सदन में भी अजय चंद्राकर का विरोध किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं : Video : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के भतीजे की दबंगई, स्कूल में छात्र की बेरहमी से की पिटाई, जान से मारने की दी धमकी, प्राचार्य देखती रही तमाशा…