रायपुर। भाजपा के राज्योत्सव में शामिल नहीं होने पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता से डर रही है, उन्हें छोड़कर भाग रही है. भाजपा को अब लोगों के बीच जाने में शर्म आ रही है, क्योंकि 15 साल कुछ किया नहीं.

मंत्री कवासी लखमा ने हमारे राजनीतिक सम्पादक रूपेश गुप्ता से खास बात में कहा कि अगर 15 साल में भाजपा ने कुछ किया हो तो डंके की चोट पर आकर बैठना चाहिए. लोगों को बताना चाहिए कि उन्होंने क्या किया. बीजेपी को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि छिपने की राजनीति ठीक नहीं है.

उन्होंने कहा कि लोगों के बीच बैठते और बताते कि 15 सालों में क्या किया, कब तक छिपोगे, छिपने की राजनीति ठीक नहीं है. लोगों के बीच जाकर उठो-बैठो. इसी को बोलते हैं लोकतंत्र. जहां भी बोलेंगे हम चले चलेंगे. उन्होंने कहा कि एक पार्टी का आंकलन कैसे करेंगे. वहां नहीं जाएंगे तो एसी बंगले में बैठकर राजनीति करेंगे. प्रतिपक्ष मज़बूत रहेगा तो सत्ता पार्टी जागेगी.

बातचीत में मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि क्यों बस्तर के नाच में सब मुकुट लगाते हैं. नरेंद्र मोदी की सरकार में मंदी के बाद भी एकमात्र राज्य में इसका असर नहीं हुआ. नज़रिया है. हमने न्योता दिया. पूरे राज्य का उत्सव है.