रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, केंद्र में कांग्रेस सरकार रहते सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है. इनकी सरकार रहते छत्तीसगढ़ में किसानों को चार किस्तों में पैसा दिया गया. दो साल का बोनस नहीं दिया. आज किस मुंह से खरगे जी किसानों से चर्चा करने आ रहे.

मंत्री केदार कश्यप ने कहा, ये लोग ऑपरेशन सिंदूर को छिटपुट घटना बताते हैं. सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं और नक्सलियों के समर्थन में बात करते हैं. कांग्रेस के लोग जवानों का मनोबल गिराने का काम करते हैं. इनकी सरकार ने अपातकाल लगाया, पूरे देश में राज्य सरकारों को गिराने का काम किया और आज ये लोग भाजपा सरकार पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हैं. खरगे जी को इस बात का जवाब देना चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें