रायपुर। दंतेवाड़ा जिले में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने आज जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप और विधायक चैतराम अटामी प्रभावित इलाकों में पहुंचे. उन्होंने सुरभि कॉलोनी, जीएडी कॉलोनी और नए रेस्ट हाउस सहित कई प्रभावित मोहल्लों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को राहत एवं पुनर्वास कार्य तेज करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बताया कि जिला प्रशासन ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए अब तक 27 राहत शिविर स्थापित किए हैं. यहां पीड़ित परिवारों के लिए भोजन, पेयजल, कपड़े और बिस्तर की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. आपदा राहत टीम अलर्ट मोड पर तैनात है.

उन्होंने कहा कि तहसीलदार और पटवारियों द्वारा सर्वे कर क्षति का आकलन किया जा रहा है. प्राथमिकता प्रभावित लोगों को तुरंत राहत पहुंचाने की है, जिसके बाद शीघ्र ही मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m