आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. वन मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेसियों के संबंध आतंकवादियों और पाकिस्तानियों के साथ होने का आरोप लगाकर एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है. लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं वैसे-वैसे नेताओं के विवादित बयान बढ़ते जा रहे हैं. चुनाव प्रचार में दोनों प्रमुख दल एक-दूसरे को पीछे छोड़ने के साथ ही बयानबाजी में भी एक दूसरे को हराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

बस्तर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा लगातार विवादित बयानों से सुर्खियों में बने हुए हैं तो वहीं गुरुवार को जगदलपुर में वनमंत्री केदार कश्यप ने भी बड़ा बयान देकर बस्तर में राजनीतिक विवाद बढ़ा दिया है. दरअसल कवासी लखमा के लगातार विवादित बयानों के बाद अब केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बयान गहरी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं और इससे पार्टी का वास्तविक चेहरा सामने आ गया है.

कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के ऊलजलूल बयानों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. कांग्रेस के नेता पाकिस्तानियों और खालिस्तानियों के साथ खड़े नजर आते हैं. इनके नेता नक्सलियों के साथ खड़े नजर आते हैं. इनकी राज्यसभा सांसद नक्सलियों को अपना भाई बताती हैं तो वहीं इनके दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह नक्सलियों से समर्थन देने की अपील करते हैं. इसके अलावा ऐसे कई उदाहरण हैं, जो यह साबित करने के लिए काफी हैं कि कांग्रेसियों के संबंध संदेहात्मक हैं और इसलिए इनके बयान से किसी साजिश का अंदेशा होता है. हालांकि वनमंत्री के बयान पर अब तक किसी कांग्रेस नेता का कोई बयान सामने नहीं आया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक