कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कृष्णा गौर ग्वालियर दौरे पर पहुंची. इस दौरान मंत्री कृष्णा गौर ने शासकीय पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास और बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया. ग्वालियर के शारदा विहार स्थित कन्या छात्रावास पर पहुंच कर मंत्री कृष्णा गौर ने छात्राओं को अपने हाथ से पहले माला पहनाई फिर उनसे बातचीत कर छात्रावास से जुड़ी हुई परेशानियों को पूछा.

औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री कृष्णा गौर को छात्रावास में साफ-सफाई की व्यवस्था बहुत ही खराब मिली. साथ ही छात्रावास की लंबे समय से पुताई ना होने पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की. मंत्री ने जब हुरावली स्तिथ OBC बालक छात्रावास का निरीक्षण किया तो वे हैरान रह गईं. मंत्री को छात्रावास के हर कमरे में गंदगी के साथ गैस चूल्हा मिला. छात्र खुद ही हर रोज खाना बनाने मजबूर नजर आए.

अधिकारियों को लगाई फटकार

मंत्री कृष्णा गौर ने तत्काल मौके पर मौजूद विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि तत्काल कन्या छात्रावास और बालक छात्रावास में मेस संचालन की व्यवस्था की जाए. साथ ही छात्र-छात्राओं के पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी की सुविधा जल्द शुरू की जाए.

पहली बार ग्वालियर पहुंचीं मंत्री कृष्णा गौर

गौरतलब है कि पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कृष्णा गौर मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर दौरे पर पहुंची. ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा और शिक्षा उपलब्ध हो सके इसको लेकर उन्होंने औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं.

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का MP दौरा: सिंगरौली में मां ज्वाला देवी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद, प्रबुद्धजनों की बैठक में होंगे शामिल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H