सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: सीएम नीतीश कुमार के ‘प्रगति यात्रा’ को लेकर नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के लगातार सवाल खड़े करने पर सियासत जारी है. वहीं, बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता के शासनकाल की याद दिलाते हुए उस समय के कारनामों को भी जनता को बताने की नसीहत दी है.
‘काम को भी बताना चाहिए’
मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने नसीहत देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता के किए गए काम को भी बताना चाहिए, उनको जब मौका मिला, तो इन लोगों ने क्या किया है. यह बताना चाहिए. सीएम नीतीश कुमार ने जो काम किया है, वह जनता जानती है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 में भी हम लोग 225 सीट जीतने का काम करेंगे.
‘सवाल उठाने का कोई हक नहीं’
आगे उन्होंने कहा कि इन लोगों को अपनी औंकात की जानकारी विधानसभा चुनाव में लग जाएगी. वहीं, बिहार के नए राज्यपाल आरिफ खान बनाए जाने को लेकर भी राजद लगातार सवाल खड़ी कर रही है, लेकिन राजद के लोगों को किसी पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है, क्योंकि उन लोगों को शिक्षा से कोई मतलब नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: भोजपुरी गायिका देवी के गीत पर बीजेपी के कार्यक्रम में हुआ हंगामा, जानें पूरा मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें