सोहराब आलम, मोतिहारी. Motihari News: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भले ही बीपीएससी मामले में अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया है, लेकिन विपक्ष और सत्ताधारी दल के नेता प्रशांत किशोर पर लगातार टारगेट कर रहे हैं. बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने प्रशांत किशोर का नामकरण नौटंकीबाज किशोर करते हुए जमकर हमला बोला है.

‘प्रशांत को बताया नौटंकीबाज’

कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि, सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए प्रशांत किशोर ने बीपीएससी मामले में नौटंकी किया. है. यह देश और बिहार की जनता जानती है. छात्रों को मुद्दे पर छात्रों को बरगलाने का काम किया हैं. अपनी राजनीति को चमकाने के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं. लेकिन बिहार में कोई फायदा होने वाला नहीं है.

‘पैसे के बल पर राजनीति चमका रहे पीके’

मंत्री ने कहा कि, पीके अनबुझ और नॉन पॉलिटिकल लोग हैं, पैसे के बल पर बिहार में राजनीति चमकाने आए हैं, लेकिन बिहार की जनता उनको उपचुनाव में ही सबक सिखाई है. सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए उन्होंने बीपीएससी का मुद्दा पर छात्रों को भ्रमित करने का काम किया है. लेकिन गांव में कहावत है कि बाढ़ का पानी मुंह की राजनीति बहुत ज्यादा सफल नहीं हो पाती है. उनकी गिनती नौटंकीबाज नेता के रूप में हो रही है.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी का बिहार दौरा आज, विधानसभा से पहले कांग्रेस की जड़, जमीन और जनाधार बढ़ाने पर होगा फोकस, जानें पूरा शेड्यूल