सत्यपाल सिंह,रायपुर। मंत्री कवासी लखमा को फोन पर फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर धमकी देने वाले आरोपी अंकुश शर्मा गिरफ्तार कर लिया गया है. इस सफलता पर मंत्री लखमा ने पुलिस को बधाई दी और कहा कि मामले में पूर्व विधायक व सीपीआई नेता मनीष कुंजाम का नाम सामने आ रहा है. उसका कहीं भी नाम आएगा तो कार्रवाई की जाएगी.
मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि पिछले 10-15 दिन से फोनकर धमकी दे रहा था. मुझे लगा कि वह मजाक कर रहा है. इसलिए हल्के में ले लिया. फिर फोन कर लिखित शिकायत और दस्तावेज देने की बात कहते हुए मेरा वाट्सअप नंबर मांगने लगा. जिस पर पीएसओ का नंबर दे दिया. इसके बाद भी ज्यादा परेशान करने शिकायत करना पड़ा और चार दिन बाद आरोपी हिमाचल प्रदेश से पकड़ा गया.
उन्होंने कहा कि जब भी फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर युवक फोन करता था, तो बार-बार कहता था कि मनीष कुंजम ने लिखित में शिकायत किया है कि आपने गड़बड़ी की है. वह 2 लाख रूपए मांग रहा था. जो खाता नंबर दिया था उसी के आधार पर पुलिस ने उसे ट्रेस कर बैंक से गिरफ्तार किया है.
अब आरोपी को यहां लाने के बाद पता चलेगा कि कुंजाम के साथ उसका क्या रिलेशन है. जांच में यदि पाया गया कि कुंजाम इस मामले से जुड़ा है, उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. मंत्री लखमा ने कहा कि लगातार मेरा आदिवासी होने के कारण मेरे साथ ऐसा खेल खेला जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- आबकारी मंत्री लखमा को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, CBI का अधिकारी बन कर रहा था ब्लैकमेलिंग…
इसके पहले भिलाई का चार लोग ट्रक लेकर मेरे नाम से फ़रार हुआ था. आज जेल में हैं. अब ये फ़र्ज़ी सीबीआई बनकर धमकी देने वाला हिमाचल प्रदेश का है. ऐसे धमकी देने वाले परेशान करने वाले को भूपेश सरकार नहीं छोड़ेगा, क्योंकि हमारी सरकार क़ानून को मानने वाली सरकार है.