शिवम मिश्रा, रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी चल रही है. जिसको लेकर पंडाल समिति की बैठक की गई. जिसके बाद मंत्री लखमा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, महाधिवेशन में 2024 के लोकसभा चुनाव की बात भी होगी और 2024 में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री भी बनेंगे. इतना ही नहीं मंत्री लखमा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव के बयान को लेकर पलटवार किया है. मंत्री लखमा ने कहा, अरुण साव यह बताएं कि, केंद्र सरकार ने 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ?

आगे उन्होंने कहा, 15-15 लाख कितने लोगों के खाते में आए. हमारी सरकार ने जो वादा किया था, वह पूरी तरीके से निभा रही है. केंद्र सरकार की सह पर अडानी ने तो lic को भी डुबा दिया. प्रधानमंत्री अडानी पर क्यों बात नहीं कर रहे हैं.

प्रवीण तोगड़िया के छत्तीसगढ़ दौरे और हिंदू राष्ट्र बनाने के बयान पर लखमा ने कहा, छत्तीसगढ़ आए हैं उनका स्वागत है. लेकिन वे यह तो बताएं कि, उनकी केंद्र की सरकार में कितनी पूछ-परख है. उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है. आएंगे घूमकर चले जाएंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक