दिलशाद अहमद, सूरजपुर. छत्तीसगढ़ में साय सरकार लोगों की समस्याएं दूर करने सुशासन तिहार मना रही. सीएम साय स्वयं लोगों के बीच जाकर योजनाओं का फीडबैक ले रहे. इसी बीच महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अधिकारियों को साफ चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं जनता तक नहीं पहुंची तो जिम्मेदार अफसर अपना बोरिया बिस्तर बांध लें.

दरअसल मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े गांव चलो अभियान के तहत दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंच रही हैं. मंत्री राजवाड़े ने कहा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लोगों के प्रति संवेदनशील हैं. सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए अधिकारी-कर्मचारी काम करें. लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला तो अधिकारी अपना बोरिया बिस्तर बांधकर तैयार रहे.