दिल्ली। मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह अपने फायरब्रांड बयानों और विवादास्पद टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। अब गिरिराज ने ऐसा बयान दिया है जो खूब मजे लेकर लोग शेयर कर रहे हैं।
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस बार जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधा है। दरअसल, उमर अब्दुल्ला की एक फोटो खूब वायरल हो रही है। जिसमें उनकी काफी बड़ी दाढ़ी दिख रही है। इस फोटो क़ो बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शेयर करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा। इसके बाद फोटो पर टिप्पणी करने से गिरिराज कैसे पीछे रहते। उन्होंने मजे लेते हुए कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाया था… उस्तरा नहीं।
दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उमर की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था कि, ‘मैं इस तस्वीर में उमर को पहचान नहीं सकी। मुझे दुख हो रहा है। यह दुर्भाग्य है कि हमारे लोकतांत्रिक देश में यह हो रहा है। ये सब कब खत्म होगा। बस, ममता के इसी ट्वीट पर गिरिराज ने भरपूर मजे ले लिए।