दिल्ली. मोदी सरकार में दिग्गज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने तेवरों के लिए खासे मशहूर हैं. उनके इन्हीं तेवरों का शिकार कामचोर सरकारी अधिकारियों को होना पड़ा.
दरअसल गिरिराज आयुष्मान भारत योजना को लेकर अधिकारियों के काम का जायजा ले रहे थे. उनको बताया गया कि पिछसे चार साल से इस योजना में कोई काम नहीं हुआ.
इसके बाद गिरिराज सरकारी अधिकारियों पर भड़क गए औऱ उनसे कहा कि आप लोग खाना खाने में पीछे नहीं रहते, सेलरी लेने में भी पीछे नहीं रहते. जब सेलरी टाइम से आती है तो काम क्यों नहीं टाइम से होता है. उनके इस सवाल पर अधिकारी चुपचाप खड़े रहे.