दिल्ली. देश में ताबड़तोड़ रेप की घटनाओं से लोगों में जमकर गुस्सा है. सरकारें ऐसी घटनाओं को रोकने में बुरी तरह से विफल रही हैं. अब भाजपा सरकार के एक मंत्री जी ने भद्दा बयान देकर लोगों के गुस्से को और भड़का दिया है.
उत्तर प्रदेश के उन्नाव शहर में एक रेप पीड़िता को अपराधियों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला डाला. इस घटना से पूरा देश उबल पड़ा है. ऐसे में प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री ने विवादित बयान दे डाला.
यूपी के खाद्य एवं रसद और नागरिक आपूर्ति मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने कहा कि समाज में 100 परसेंट क्राइम न होने की गारंटी तो भगवान राम भी नहीं ले सकते. मंत्री जी का दिव्य ज्ञान यहीं नहीं खत्म हुआ. उन्होंने कहा कि हर सरकार में क्राइम होता है. भाजपा सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है. वैसे उनके बयान का विरोध शुरु हो गया है.