कुंदन कुमार/पटना: बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सुशील कुमार मोदी का जीवन बहुत प्रेरणा देता है. बिहार में अंगदान की सोच को बढ़ावा सुशील कुमार मोदी का ही देन है. वहीं, लालू प्रसाद यादव के नीतीश कुमार को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि लालू परिवार को कुछ पता नहीं रहता है. सुबह में बेटा क्या बोलता है, शाम को पिता क्या बोलते हैं, पता नहीं होता है? सिर्फ टीवी में बने रहने के लिए इस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं.
‘यह अनशन सिर्फ नौटंकी है’
प्रशांत किशोर के गांधी मैदान में अनशन पर मंगल पांडे ने कहा कि मैंने भी सुना है. अनशन देने वाले काफी महंगे लग्जरी वैनिटी वैन लेकर अनशन कर रहे हैं. यह गाड़ी भी बिहार का नहीं पंजाब के नंबर का है. यह गाड़ी जो प्रशांत किशोर लेकर आए हैं. बहुत ही आधुनिक सुविधाओं से लैस है. मेरा 35 वर्ष का राजनीतिक अनुभव जिसमें इस तरह की गाड़ी लेकर कोई नेता अनशन देता है. यह अनशन सिर्फ नौटंकी है, जो प्रशांत किशोर कर रहे हैं.
‘एनडीए को ही मिलेगा नेतृत्व’
राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर मंगल पांडे ने कहा कि कोई भी नेता बने जनता उन्हें नकार चुकी है. बिहार का नेतृत्व एनडीए को ही मिलेगा. बिहार की जनता फिर से बिहार को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी एनडीए को देगी. तेजस्वी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अगर अवसर भी मिला, तो वह कुछ नहीं कर पाएंगे. बिहार की जनता ने उन्हें जब मौका दिया, तो कुछ नहीं कर पाए. पिता ने जो बिहार के साथ काम किया, उससे ज्यादा बड़ा काम तेजस्वी ने बिहार को नुकसान करने के लिए किया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: BPSC छात्रों के आंदोलन को लेकर PK ने किया प्रेस वार्ता
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें