गुवाहाटी। असम में हो रहे विधानसभा चुनाव को कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर लड़ रही है. असम प्रदेश कांग्रेस कमेंटी ने विधानसभा चुनाव के लिए 5 बिंदुओं का गारंटी पत्र जारी किया है. इसमें 5 सालों में 5 लाख रोजगार, चाय बागान मजदूरों को प्रतिदिन 365 jghS मजदूरी देना, प्रत्येक ग्रहणी को 2000 रुपए प्रति माह सम्मान निधि देना, 200 यूनिट प्रतिमाह तक मुफ्त बिजली देना के अलावा असम प्रदेश में सीएए लागू नहीं होने की गारंटी देना शामिल है.
असम में कांग्रेस की ओर से 5 बिंदुओं का गारंटी पत्र जारी किया है, उसका अमल कैसे होगा इसको छत्तीसगढ़ से प्रचार करने असम पहुंचे कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर प्रेस कॉन्फ्रेंस में समझाया. गुवाहाटी के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय पैनलिस्ट गौरव वल्लभ और सुप्रिया श्रीनेत भी उपस्थित थे. मो. अकबर ने बताया कि छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने किसानों का कर्जा माफ, 2500 रुपए प्रति क्विंटल में धान की खरीदी, बिजली बिल हाफ, सभी परिवारों का राशन कार्ड बनाकर प्रतिमाह राशन उपलब्ध कराना तथा वन अधिकार पट्टा उपलब्ध कराना निरस्त दावों को पुनः विचार कर वन अधिकार पट्टा दिलाना आदि का वायदा शामिल था.
उन्होंने बताया जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ कर दिया गया. बिजली बिल हाफ कर दिया गया. सभी नागरिकों के परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया तथा उन्हें हर माह राशन उपलब्ध हो रहा है. 2500 रुपए क्विंटल में धान खरीदी करने के वादे को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित किए गए समर्थन मूल्य के अतिरिक्त प्रति क्विटल पर 685 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 10 हजार रुपए का अलग से भुगतान किया गया. किसान के पास यदि पांच एकड़ जमीन है तो 50 हजार रुपए तथा 10 एकड़ जमीन है तो 1 लाख रुपए का अलग से भुगतान किसानों को प्रति वर्ष दिया जा रहा है.
किसानों की उदारता से कर रही सहायता
केबिनेट मंत्री ने बताया कि जहां छत्तीसगढ़ सरकार बड़ी ही उदारता से किसानों को इतने बड़े पैमाने पर आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है, वहीं दूसरी ओर केन्द्र की मोदी सरकार प्रति किसान को 2000 रूपये के तीन किस्त के जरिये मात्र 6000 रूपये वार्षिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सहयोग प्रदान कर रही है. इस तरह छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपना अधिकांश वादा पूरी तरह निभाया. जिस तरह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनने के पहले किए गए वादे को पूरा करके दिखा दिया, उसी तरह असम में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पूरा करके दिखाया जाएगा क्योंकि कांग्रेस पार्टी जो कहती है उसे पूरा करती है.
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री अकबर मंगलवार देर रात गुवाहाटी पहुंचे. उन्होंने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी. वे आज ही असम के दलगांव विधानसभा क्षेत्र पहुंच गए. दलगांव विधानसभा चुनाव मैं पिछला दो चुनाव कांग्रेस पार्टी जीत रही है.