कवर्धा। वन मंत्री और विधायक मोहम्मद अकबर का स्थानीय विधायक कार्यालय पुराने पॉलिटेक्निक भवन, भोजली तालाब के सामने से सिग्नल चौक, कांग्रेस भवन के पास, जनपद पंचायत कार्यालय के नए भवन में स्थानांतरित हो गया है. विधायक मोहम्मद अकबर ने मंगलवार को अपने एकदिवसीय जनसंपर्क के दौरान अपने नए कार्यालय का शुभारंभ किया.
नए कार्यालय के शुभारंभ के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ऋषि शर्मा, उपाध्यक्ष जमील खान, लालजी चंद्रवंशी, कन्हैयालाल अग्रवाल, पार्षद मोहित माहेश्वरी, नरेंद्र देवांगन सुनील साहू, भीखम कोसले, प्रमोद लुनिया, अशोक सिंह, मुकेश सिन्हा, सुशीला धुर्वे, जाकिर चौहान के अलावा कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम के., वन मंडल अधिकारी दिलराज प्रभाकर, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, निज सहायक कीर्तन शुक्ला, परिवहन अधिकारी देवांगन, अनुभाग अधिकारी विपुल गुप्ता, तहसीलदार मनोज रावते, संजय वर्मा, रामचरण कुसरो, रामफल पटेल, सद्दाम खान सहित पत्रकार गण, विभागीय अधिकारी कर्मचारी तथा क्षेत्रीय कार्यकर्ता उपस्थित थे.