रायपुर-आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज समीक्षा बैठक में पूर्व सरकार द्वारा किए गए जमीनों के बंदरबांट को लेकर कड़े तेवर दिखाए. उन्होंने अधिकारियों को नया रायपुर में कैंसर वेदांता अस्पताल को आबंटित जमीन की विस्तृत रिपोर्ट मांगी. इसके साथ ही कमल विहार योजना और सिटी सेंटर मॉल से संबंधित मामलों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. अकबर ने अटल विकास प्राधिकरण की गतिविधियों की चर्चा में अटल विकास नगर की पूरी योजना की जानकारी ली.

बुधवार को मंत्रालय में आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ग्राम एवं नगर निवेश, रायपुर विकास प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल और अटल नगर विकास प्राधिकरण के कार्यों तथा विकास गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की. बैठक में आवास एवं पर्यावरण विभाग की विशेष सचिव, स्वतंत्र प्रभार संगीता पी, रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एनके शुक्ला सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही.

रायपुर और कोरबा शहर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं

मंत्री अकबर ने सबसे पहले पर्यावरण संरक्षण मंडल के कामकाज की जानकारी ली. उन्होंने रायपुर और कोरबा शहर में वायु प्रदूषण को कम करने सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों शहरों का सीईपीआई इंडेक्स प्रदूषण 60 से 80 के बीच है. उन्होंने कहा कि मंडल के अधिनियमों और नियमों का उल्लंघन करने वाले उद्योगों तथा संस्थाओं के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाए. अकबर ने शहरों से निकलने वाले ठोस अपशिष्ट विशेषकर प्लास्टिक अपशिष्ट के उचित प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया.

अधिकारियों ने बताया कि प्लास्टिक अपशिष्ट का सीमेंट संयंत्रों में फ्यूल के रूप में उपयोग किए जाने की योजना शुरू की गई है. अकबर ने सीमेंट संयंत्रों को नगरीय निकायों से प्लास्टिक अपशिष्ट लेने के लिए प्रेरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने प्रदेश की नदियों और जल स्त्रोतों की जल गुणवत्ता समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिए. कवर्धा क्षेत्र की दो नदियों सकरी और हाफ के जल प्रदूषण को भी जांचने के लिए तत्काल उपाय करने निर्देशित किया गया. अकबर ने राज्य स्तरीय पर्यावरण एसेसमेंट अथॉरिटी द्वारा माईनिंग एवं रेत उत्खनन के संबंध में एनओसी जारी करने की प्रक्रिया की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि रेत उत्खनन में समस्त पर्यावरणीय नियमों का पालन सुनिश्चित होना चाहिए. इसके लिए अधिकारी रेत उत्खनन क्षेत्रों का नियमित दौरा करें. अकबर ने धान के भूसे से बिजली बनाने वाले बायोमॉस संयंत्रों में कोयले का उपयोग रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए.

कमल विहार, सिटी मॉल और वेदांता अस्पताल की विस्तृत रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश

मंत्री अकबर ने नगर तथा ग्राम निवेश संचालनालय के कार्यों की समीक्षा के दौरान अनाधिकृत विकास के नियमितिकरण के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए अभियान चलाने कहा. अकबर ने कहा कि ग्राम एवं नगर निवेश के अंतर्गत प्राप्त होने वाले ऑनलाइन आवेदनों के निरकरण के लिए विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. अकबर ने कमल विहार योजना और सिटी सेंटर मॉल से संबंधित मामलों पर अधिकारियों से चर्चा की और इन दोनों योजनाओं के साथ-साथ अटल नगर में वेदांता अस्पताल को जमीन आवंटन प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

बैठक में आवास एवं पर्यावरण विभाग की विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) संगीता पी, रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एनके शुक्ला सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही.