रायपुर। मंत्री मोहम्मद अकबर के भाई मोहम्मद अख्तर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. विगत दिनों उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कोरोना के चलते उनके शरीर में सोडियम की कमी हो गई थी. जिसके बाद उन्हें रामकृष्ण अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था. पांच दिनों से अस्पताल में लगातार इलाज जारी रहा. आज एक बार फिर उनकी सैंपल लिया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

गौरतलब है कि भाई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने अपना भी कोरोना टेस्ट कराया था. जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. हालांकि एहतियात के तौर पर वो क्वारंटाइन हो गए थे.

इस दौरान पहली बार मोहम्मद अकबर कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हुए. बता दें कि आज तक जितने कैबिनेट बैठक हुए, उसमें मंत्री अकबर शामिल हुए है. लेकिन सुरक्षा के लिहाज से उन्होंने खुद को भी क्वारंटाइन कर लिया था, और इस दौरान न तो वे दफ्तर गए, न ही कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए, और न ही किसी भी कार्यक्रम में भाग लिया.

मोहम्मद के भाई की इलाज रामकृष्ण केयर में जारी है. डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. बता दें कि कोविड के चलते उन्हें अन्य प्रकार के भी समस्याएं आ गई थी. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब डॉक्टर कोविड के चलते हुए शारीरिक नुकसान को ठीक करने में जुटे हुए हैं.