कवर्धा। छत्तीसगढ़ के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज अपने विधानसभा के प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत टाटावाही, पिपरिया, सेमो और कवर्धा में 4 विपत्तिग्रस्त परिवारों को कुल 16 लाख रूपए चेक वितरण किया। वन मंत्री ने चेक वितरण करते हुए विपत्तिग्रस्त परिवारों के सदस्यों से कहा कि वह इस चेक को बैंक में जमा कर राशि प्राप्त कर सकते हैं.

चेक वितरण करते समय मंत्री अकबर ने परिजनों से भेंट भी की और अपनी संवेदना प्रकट की. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों जनों से भेंट-मुलाकात करते हुए कहा कि किसी भी परिवार के लिए हर सदस्य का एक महत्वपूर्ण योगदान रहता है. परिवार का चाहे वह छोटा या बड़ा या घर का मुखिया हो अकास्मात रूप से परिवार को छोड़कर चले जाना उस परिवार के लिए एक अपूर्णिय क्षति होती है.

उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार की अपूर्णिय क्षति को पूर्ति तो नहीं कर पाएंगे, लेकिन इस क्षेत्र के विधायक होने के नाते उन घर परिवारों के अभिभावक के रूप में हर परिस्थितियों में उनका साथ देने सदैव तत्पर रहेंगे. उन्होंने विपत्तिग्रस्त परिवार के सदस्यों को हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया. इस अवसर पर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे.

मंत्री अकबर द्वारा आबीसी-6-4 के तहत सहसपुर लोहारा तहसील के ग्राम टाटावाही निवासी प्राची खरे की सर्प दंश से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त चंद्रकुमार खरे को, कवर्धा तहसील के ग्राम पिपरिया निवासी वैष्णवी की आग में जलने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त टीकम प्रसाद को, ग्राम सेमो निवासी दयावती साहू की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त जीवन और कवर्धा निवासी श्यामलाल धुर्वे की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर चेक सौंपा. साथ ही विपत्तिग्रस्त सुनीता धुर्वे को राजस्व पुस्तक परिपत्र (आबीसी-6-4) के तहत 4-4 लाख रूपए की चेक प्रदान किया.

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि होरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, अशोक सिंह, कलीम खान, राजेश शुक्ला, सुनील साहू, कौशल कौशिक, आकाश केशरवानी, चोवा साहू, लक्की कादरी, लेखा राजपूत एवं ग्राम पंचायत के सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि मोहम्मद अकबर जब से विधायक और मंत्री बने हैं, तब से प्राकृतिक आपदा के सभी प्रकरणों पर तत्परात से कार्रवाई की जा रही है. विपदाग्रस्त परिजनों, हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि शीघ्रता से मिल रही है, जितने भी प्रकरण हुए है उनके विपत्तिग्रस्त परिवार के सदस्यों को कठनाईयों को समना करना ना पड़ें इसलिए इस तरह के सभी प्रकरणों को शीघ्रता निराकरण करने के निर्देश दिए है.

बता दें कि मोहम्मद अकबर आज शनिवार कवर्धा विधानसभा अन्तर्गत ग्राम बंदौरा में आयोजित 9 दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ, रामकथा कथा सप्ताह ज्ञान में शामिल हुए. उन्होंने रामकथा कथा में विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया. उन्होंने यज्ञ कुंड का परिक्रमा कर नारियल अर्पित किए.

मंत्री अकबर ने ग्रामीणों की मांग पर शीतला मंदिर परिसर में ज्योति कलश कक्ष निर्माण के लिए 3 लाख देने की घोषणा भी किए. इस अवसर पर उन्होंने यज्ञ समिति को 11 हजार रुपए नगद भेट भी की. आयोजन समिति द्वारा अकबर का शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। ग्राम बंदौरा खैरझिटी में समस्त ग्रामवासियों द्वारा रामचरित मानस महायज्ञ का भव्य आयोजन 6 फरवरी से किया जा रहा है.