![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। प्रदेश में राशन कार्ड के वितरण का दौर शुरू हो चुका है. इस कड़ी वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कबीरधाम जिले के दलदली, तरेगांव जंगल, बैजलपुर के अलावा कवर्धा में शिविर लगाकर 6 हजार से ज्यादा लोगों को नवीन राशन कार्ड का वितरण किया. मंत्री ने शिविर में ग्रामीणों को नाम पुकारकर उन्हें राशऩ कार्ड का वितरण किया. राशन कार्ड पाकर ग्रामीणों ने खुशी जताई.
मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर अपने कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण शिविर में हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की नई सरकार, प्रदेश के गांव-गरीब, किसानों और युवाओं की आर्थिक समृद्धि और प्रदेश की प्रगति के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर ही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक राशन पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है,
उन्होंने बताया कि राज्य के 65 लाख परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली से रियायती दर पर राशन देने का लक्ष्य रखा है. इससे पहले प्रदेश के सिर्फ 57 लाख परिवारो को ही लाभ मिलता था. सात लाख नए परिवारों जो इस योजना से वंचित थे, उन परिवारों को भी इस योजना से जुड़ेंगे. उन्होंने तरेगांव जंगल में सभा को संबोधित करते हुए तरेगांव जंगल को शीघ्र ही उपतहसील बनाने संकेत भी दिए.
इस अवसर पर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, वनमण्डलाधिकारी दिलराज प्रभाकर के अलावा रामकृष्ण साहू, कन्हैया अग्रवाल, कलिम खान, प्रमोद लुनिया, संबंधित ग्राम पंचायतों के पंच, सरपंच, गणमानय नागरिक और कवर्धा नगर पालिका के वार्डवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.