कवर्धा। कबीरधाम जिले के दौरे पर निकले मंत्री एवं विधायक मोहम्मद अकबर ने अपने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने ग्राम तेलीटोला में सरपंच एवं देवनाथ के साथ ग्रामवासियों को बाजार के लिए वन अधिकार पट्टा प्रदान किया.

जनसंपर्क के दौरान ग्राम पालक में दौआराम रामकुमार धुर्वे के निवास पहुंचकर परिजनों से भेंट मुलाकात किया. साथ ही ग्राम मुडवाही में स्वर्गीय राय सिंह की पत्नी कुंती बाई को 4 लाख रुपए का चेक तथा बोदलपानी में स्वर्गीय फूलसिंह के परिजन बिहारी तिहारी गंगाराम अनुज एवं सतवंतीन को 4 लाख रुपए का चेक प्रदान किया.

बोड़ला विकासखंड के ग्राम लाटा में नवनिर्मित सामुदायिक भवन तथा खाद्यान्न गोदाम का लोकार्पण करते हुए विधायक मोहम्मद अकबर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार गांव, गरीब और किसानों की सरकार है तथा अपने किए गए वादों और घोषणाओं को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है.

विधायक अकबर के साथ दौरे पर नीलकंठ चंद्रवंशी जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, प्रभाती मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष, गजराज सिंह टेकाम, जागृतदास मानिकपुरी, तानसेन चौधरी, कन्हैया अग्रवाल, होरीलाल साहू, रामकुमार पटेल, हंसराम धुर्वे अयूब खान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, ग्रामवासी और विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.