रायपुर. प्रदेश में शराबंबदी को लेकर हो रही सियासत को वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने प्रेसवार्ता कर भाजपा के आरोपों को निराधार बताया है. मंत्री अकबर ने कहा, भारतीय जनता पार्टी झूठ की राजनीति करती है. BJP के सारे नेता झूठ बोलते हैं. BJP ने कहा था कांग्रेस ने हाथ में ले गंगाजल लेकर शराबबंदी की बात कही थी. शराबबंदी की बात हमने कही थी, लेकिन गंगाजल हाथ में लेकर नहीं की थी. वीडियो में कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह हाथ में गंगाजल लेकर कसम खा रहे हैं कि, वे 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्जा माफ कर देंगे. जिसका वीडियो वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने जारी किया है, जिसमें कांग्रेस ने हाथ में गंगाजल लेकर किसानों के कर्ज माफी की बात कही है.

आगे मंत्री अकबर ने कहा कि, प्रधानमंत्री और बीजेपी ने यह कहा कि गंगाजल हाथ में लेकर शराबबंदी की बात कही थी.
हमने शराबबंदी की बात कि, लेकिन गंगाजल नहीं लिया था. गंगाजल हाथ में लेकर जो बात कही गई थी, वो किसानों के कर्ज को 10 दिन में माफ करने की थी. शराबबंदी की कमेटी काम कर रही है. बीजेपी घोषणा समिति के संयोजक विजय बघेल कह रहे हैं कि, बीजेपी ने कभी शराबबंदी की बात नहीं की थी, लेकिन वो झूठ बोल रहे हैं.

आगे मंत्री अकबर ने कहा, विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता के कमेटी बनी हुई है. कमेटी के लिए बीजेपी की ओर से भी विधायक के नाम मांगें गए थे, लेकिन अब तक उनके द्वारा नहीं दिया गया है. भारत माता वाहिनी का गठन हमने किया है. नशा छोड़ने के लिए नुक्कड़ नाटक के साथ पॉम्पलेट बांटे जा रहे हैं. हर प्रकार के नशे में पूर्ण प्रतिबंध हो. बीजेपी के बड़े नेता झूठ बोल रहे हैं. हमें लोगों को जागरुक करना है.

देखें वीडियो-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें