कवर्धा। वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर शुक्रवार को कवर्धा जिले के जनप्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर मनरेगा कार्यों की समीक्षा करेंगे. इस चर्चा में जिला पंचायत के अध्यक्ष, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत के अध्यक्षों के साथ पदाधिकारियों भी शामिल रहेंगे.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कवर्धा जिले में मनरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्यों से लेकर लघु वनोपज संग्रहण के कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी. इसमें विशेषकर क्षेत्र में कोरोना महामारी के बचाव एवं सुरक्षा उपायों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कामों की भी समीक्षा करेंगे.
मंत्री अकबर कोरोना काल में लगातार सक्रिय रहे हैं. परिवहन मंत्री होने के नाते वो खुद ही विभाग की मॉनेटरिंग करते हैं. चाहे वो मजदूरों के आवागमन में सुविधा उपलब्ध कराना हो, चाहे तेंतूपत्ता संग्रहण से लेकर लघु वनोपज के क्षेत्र में हो. इसके अलावा लॉकडाउन में धान खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा कर तीन दिन का समय दिए जाने में भी इनकी अहम भूमिका रही है.
बता दें कि कवर्धा मंत्री मोहमद अकबर विधानसभा क्षेत्र है. वहां समय-समय पर मंत्री जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर वहां चल रहे विकास कार्यों की जानकारी लेते रहते हैं और आवश्यक दिशा निर्देश भी देते हैं.