राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर से मुस्लिम समाज के लोग खुश हैं। मंदिर को लेकर कांग्रेस का अपना विचार है। भगवान राम पूरी दुनिया के है। मुस्लिम समाज के साथ अन्य समाज के लोग भी भाग ले रहे हैं और खुशी जाहिर कर रहे है।

CM मोहन का बिहार में पड़ेगा अच्छा प्रभाव- मंत्री कुशवाह

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बिहार दौरे को लेकर कहा कि उनका अच्छा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी तय करती है, किसका कहां उपयोग करना है। मध्य प्रदेश अग्रिम राज्य हैं। यहां के मुख्यमंत्री के दौरे का बिहार में अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा।

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस अलर्ट: संवेदनशील इलाकों के लिए एक्शन प्लान तैयार, 24 घंटे होगी मॉनिटरिंग

मदरसों में राम उत्सव को लेकर BJP विधायक ने कही ये बात

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में राम बधा रहे हैं, पूरा देश उत्साहित है। अयोध्या में बने राम मंदिर की कृति हमने भोपाल में स्थापित की है। निवेदन है कि वह इस राम मंदिर की कृति के साथ तस्वीर लें। 22 जनवरी को सभी अपने घर में राम ज्योति जलाएं। मदरसों में राम उत्सव मनाए जाने पर कहा कि हमारे लिए राम रहीम एक है, भाग जगाने हो तो राम का नाम जपो।

Ayodhya जाना हुआ आसान: ग्वालियर से अयोध्या के लिए फ्लाइट की शुरुआत, जानिए कितना लगेगा समय और किराया

मंत्री नारायण सिंह के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस ने मंत्री नारायण कुशवाह के बयान पर पलटवार किया है। प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा कि कांग्रेस हिंदू मुस्लमान नहीं करती है। धर्म को बांटने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। कांग्रेस मानती है कि यह देश सभी का है। कांग्रेस भी सनातनी ही हैं। पार्टी चाहती थी कि राम मंदिर बने। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राम मंदिर बन रहा है

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-