शब्बीर अहमद, भोपाल। पेगासस पर राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. गृहमंत्री ने  दिग्विजय सिंह पर देश और हिंदुओं को अपमानित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जहां देश तोड़ने की बात होगी, वह चाचाजान (दिग्विजय सिंह) जरुर बोलते हैं.

इसे भी पढ़ेः MP में कोरोना विस्फोट: यहां सेना के 30 जवान हुए संक्रमित, CM शिवराज ने जताई चिंता

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि पूर्व मुंख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जहां देश को या हिंदुओं को अपमानित करने की या विभाजन की बात होगी, वहां वे कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह सेना, सुप्रीम कोर्ट, धारा-370 सब पर सवाल उठा चुके हैं, अब पेगासस पर सवाल उठा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेः सिंघाड़ा खाने के हों शौकीन तो हो जाएं सावधान, यहां जहरीले तालाबों में हो रही इसकी खेती

बता दें कि दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि पेगेसस जासूसी कांड के प्रकरण में Supreme Court ने एक्सपर्ट कमेटी बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा, ”यदि एक्सपर्ट तैयार नहीं होते हैं तो क्या माननीय Supreme Court संसद को संसदीय समिति बनाने का निर्देश नहीं दे सकते? एक्सपर्ट कमेटी किसानों के बिल के लिए भी Supreme Court ने बनाई थी. उसकी रिपोर्ट का क्या हुआ? Supreme Court द्वारा बनाई गई काले धन की जाँच करने वाली SIT का क्या हुआ?”

इसे भी पढ़ेः बाल संप्रेषण गृह के नाबालिग बंदी की मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम