अंबिकापुर / बैकुंठपुर। सूरजपुर रेस्ट हाउस में बार बालाओं के अश्लील डांस का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसे छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने गंभीरता से लेने की बजाय ‘कला तो कला है’ कहकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. इस बयान को पीसीसी चीफ दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अपमान बताया है.

मंगलवार को कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर पहुंचे मंत्री नेताम से जब सूरजपुर जिले के रेस्ट हाउस से सामने आए अश्लील डांस वीडियो पर सवाल किए गए, तो उन्होंने कहा, कला तो विविध क्षेत्र की कला ही है. अगर रेस्ट हाउस में भी कला जागृत हो जा रही है, तो क्या कहेंगे?
मंत्री नेताम ने आगे कहा कि कला का क्षेत्र बहुत विस्तृत होता है. इसमें केवल धार्मिक भजन या सीता राम नाम का जाप ही शामिल नहीं है. उन्होंने धार्मिक आयोजनों, स्कूलों और सामाजिक कार्यक्रमों में होने वाले नृत्य का उदाहरण देते हुए रेस्ट हाउस के इस आयोजन को भी कला से जोड़ दिया.
छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अपमान
मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ा एतराज जताया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि अश्लील डांस को कला कहना छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अपमान है. दीपक बैज ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के मंत्री जिस चीज को कला बता रहे हैं, वह छत्तीसगढ़ की परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों से मेल नहीं खाती. उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों को यदि कला कहा जा रहा है, तो यह केवल भाजपा की सोच हो सकती है, छत्तीसगढ़ की संस्कृति नहीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


