प्रतापगढ़. आज बुधवार को जनपद के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल प्रतापगढ़ दौरे पर पहुंचे. प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने रामचरितमानस पर चल रहे विवाद समेत संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब दिए. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं इस प्रकरण पर केवल इतना ही कहूंगा कि समाजवादी पार्टी के नेता जनता का ध्यान जो विकास की योजनाएं चल रही हैं उससे भटकाने का प्रयास कर रही है.

प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि ये समाजवादी पार्टी केवल तुष्टिकरण की राजनीति करके आगे बढ़ी, परिवारवाद की राजनीति पर आगे बढ़ी, जातिवाद की राजनीति करके आगे बढ़ी, लेकिन जब विकास की बात आई तो विकास के मुद्दे पर उन्होंने केवल प्रदेश के पीछे धकेलने का काम किया. उन्होंने कहा कि आज योगीजी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार जो विकास के कार्यक्रमों को आगे बढ़ा रही है और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसे कार्यक्रम जो उत्तर प्रदेश में आयोजित होने जा रहे हैं. जहां 25 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है, उस पर ध्यान भटकाने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता अनर्गल बयान दे रहे हैं और जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- UP विधानसभा के सत्र को लेकर आदेश जारी, 20 फरवरी से शुरू होगा सत्र

वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि वे बहुत वरिष्ठ हैं, मैं उन पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, लेकिन मैं केवल इतना ही कहूंगा कि समाजवादी पार्टी जो भी विघटन की राजनीति करती है, ऐसे बयानों से समाजवादी पार्टी के नेता अगर उत्तर प्रदेश की जनता को भ्रमित करेंगे तो ऐसा संभव नहीं होगा.

राजधानी लखनऊ का नाम बदलने को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह निर्णय मेरा नहीं है, यह निर्णय सरकार का होता है कि क्या करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद ने मांग जरूर की है, मैंने भी उसको आज पेपरों में पढा था, लेकिन यह निर्णय सरकार का होगा कि क्या करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- अब गाजीपुर का नाम बदलने की उठी मांग, ओपी राजभर ने CM योगी को लिखा पत्र

सदन में राहुल गांधी द्वारा अडानी और मोदी सरकार को घेरने पर प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, जिस तरीके से वह बयान मोदी और योगी के प्रति दे रहे हैं, मैं समझता हूं कि राहुल गांधी को पहले अपने अपने परिवार का इतिहास पढ़ लेना चाहिए. इसके बाद राजनीति में कुछ बोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस परिवार ने देश को तोड़ने काम किया, कश्मीर का हिस्सा जो आज हमारे देश में नहीं है पाकिस्तान के कब्जे में है उसका अगर कोई सबसे बड़ा दोषी है तो उनके परिवार के ही लोग हैं ऐसे राजनीतिक पार्टी देश की अखंडता को तोड़ने का काम किया.

इसे भी पढ़ें- अब गाजीपुर का नाम बदलने की उठी मांग, ओपी राजभर ने CM योगी को लिखा पत्र

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus