कुंदन कुमार/पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट योजना सेतु पथ 3831 करोड़ की लागत से दीदारगंज से दीघा घाट तक 20.5 किलोमीटर का गंगा पथ तैयार हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 अप्रैल को किया, लेकिन 2 दिन बाद ही पूल में दरार की सूचना आई, जहां अधिकारियों में हड़कंप मच गया, तो पथ निर्माण विभाग के स्थल का निरीक्षण करने के लिए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन दीदारगंज पहुंचे.
‘भविष्य में कोई समस्या ना हो’
मंत्री नितिन नवीन ने नक्शा और पुल से मिलान किया और बताया कि कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम हुई है. इसे दरार नहीं कहा जा सकता है. पुल में कुछ नहीं हुआ है, जो पुल के बाद सड़क बनती है, उसमें गैपिंग आई है. वह टेक्निकल रूप से रखा जाता है, उसे ठीक किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी कोई समस्या ना हो, उसका अभी निराकरण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: एक और अधिकारी की बिहार की राजनीति में हुई एंट्री, इस पार्टी से लड़ेंगे आगामी विधानसभा चुनाव!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें