कुंदन कुमार/पटना: बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि जो लोग युवाओं से जमीन लेकर नौकरी देने का काम किए थे, उन्हें युवाओं के रोजगार पर बोलने का कोई हक नहीं है. नितिन नवीन ने कहा कि लालू राज में बीपीएससी की परीक्षा किस तरह से होती थी. यह बिहार की जनता ने देखा है. बिहार में बीपीएससी ठीक ढंग से एग्जाम ले रहा है, तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है.

‘छात्र-छात्राओं के साथ है सरकार’

वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार के छात्र-छात्राओं ने बीपीएससी से जो मांग था, उसे पूरा कर दिया गया है. बिहार की सरकार पूरी तरह से छात्र-छात्राओं के साथ है. वह ठीक ढंग से तैयारी करें, परीक्षा दें. विपक्ष के लोग जो कुछ भी अफवाह उड़ा रहे हैं, उसके पीछे वह नहीं पड़े. उन्होंने साफ-साफ कहा कि वैसे लोग कभी भी बिहार के नौजवानों का हितैषी नहीं हो सकते हैं, जिन्होंने जमीन लेकर लोगों को नौकरी देने का काम किया है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार की संसाधन और योजना पर सिर्फ बिहारी का हक है, जो बाहर के लोग यहां पर अवैध तरीके से आकर बस गए हैं. निश्चित तौर पर सरकार इसकी गणना करवा रही है. 

‘विपक्ष को कोई फायदा नहीं होने वाला’

उनका इशारा साफ था कि जो बांग्लादेशी नागरिक है. बिहार में आकर रह रहे हैं और सरकारी योजनाओं का फायदा ले रहे हैं, अब उन्हें सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं मिलने वाला है. साथ ही इस मुद्दे पर उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि जब हमारी सरकार बांग्लादेशी नागरिक जो की अवैध तरीके से बिहार में रह रहे हैं. उसकी गणना करवाने की बात करती है, तो विपक्ष के पेट में दर्द होता है. विपक्ष हमेशा वोट बैंक की राजनीति करती है, लेकिन उससे विपक्ष को कोई फायदा नहीं होने वाला है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में इंटर-मैट्रिक टॉपर्स के लिए खुशखबरी, पढ़े पूरी खबर…