कुंदन कुमार/पटना: बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने दावा किया है कि महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने वाली है, जब उनसे सवाल किया गया कि राजद के लोग कह रहे हैं कि इंडिया ब्लॉक की सरकार बनेगी, तो उन्होंने कहा कि राजद के लोग ऐसे ही हवा में बात करते हैं, उन्हें हवा में बात करने दीजिए.
‘उनका शब्द उन्हें मुबारक हो’
वहीं, जब सवाल किया गया कि नीतीश कुमार बिहार में यात्रा पर निकलने वाले हैं. महिलाओं से वह बात करेंगे. इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार का यह अंतिम यात्रा होगा, तो नितिन नवीन ने कहा कि जो शब्द वह इस्तेमाल कर रहे हैं. वह गलत है, उनका शब्द उन्हें मुबारक हो.
‘विकास का काम कर रहे हैं’
नीतीश कुमार समय-समय पर बिहार में यात्रा करते रहते हैं. लोगों के बातों को सुनते हैं, समझते हैं और उसी के अनुसार बिहार में काम भी कर रहे हैं, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो लोगों के सुझाव को लेकर विकास का काम कर रहे हैं और बड़ी संख्या में महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का साथ भी देने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar By-Election Result Live: बिहार की 4 सीटों पर मतगणना जारी, देखें पल-पल की अपडेट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें