कुंदन कुमार/पटना: तिरहुत विधान परिषद उपचुनाव में एनडीए को मिली हार को लेकर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हार की समीक्षा हो रही हैं. दोनों पार्टी की तरफ से समीक्षा हो रही हैं. कहा लापरवाही हुई है. अगर पूरी पार्टी के लोग सिस्टम से लगे रहते, तो वो सीट हम लोग जीत सकते थे. जनता का जो माइंडेड है, उसको स्पष्ट रूप से हम लोग हर जगह स्वीकार करते हैं. पिछले 4 विधानसभा उपचुनाव में जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है. यह जो परिणाम आए हैं. इसकी भी हम लोग समीक्षा कर रहे हैं.
‘जनता को ठगा और छला है’
वहीं, उन्होंने जन सुराज को लेकर कहा कि कोई फाइट नहीं हैं, उनका अगर रहता, तो 4 विधानसभा उपचुनाव में दिखता. तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर कहा कि तेजस्वी यादव ने अब तक जनता को ठगा और छला है. छलिया के ऊपर कोई विश्वास नहीं करता, जो अपनी हार का ठिकड़ा कार्यकर्ताओं पर फोड़ता हैं, जो कार्यकर्ताओं की आवाज उठाने की बजाय विदेश में प्रवास करता हो, जब उनको डेढ़ साल तक मौका मिला. मंत्री बन कर काम करने का तो किसी विभाग की सुध नहीं ली. जनता के बीच जा कर क्या आज उनको तो क्षमा याचना करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Bihar News: लालू यादव के विवादित बोल पर सियासत जारी, सम्राट चौधरी ने कहा- ‘मानसिक रूप से बीमार है’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें