Bihar Election 2025: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है, चुनाव से पहले EC द्वारा कराए जा रहे SIR को लेकर सदन से लेकर सड़क तक हंगामा मचा हुआ है। विपक्षी दल इसे वोट काटने की साजिश बताते हुए चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव बहिष्कार करने तक की बात कह डाली है।
चुनाव बहिष्कार का विकल्प खुला है- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने आज गुरुवार (24 जुलाई) को बिहार विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, एक बात स्पष्ट है कि सबकुछ तय हो गया है कि बेईमानी करनी ही है, वोटर लिस्ट से लाखों लोगों का नाम काटना है, तो हम चुनाव का बहिष्कार करने पर विचार कर सकते हैं। तेजस्वी ने कहा कि, हम सभी दल के लोगों से बात करेंगे। हम इसपर गंभीर होकर चुनाव बहिष्कार पर चर्चा कर सकते हैं, यह विकल्प हमारे पास खुला है।
तेजस्वी ने स्वीकार की अपनी हार- नितिन नवीन
तेजस्वी के चुनाव बहिष्कार वाले बयान पर बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने तंज कसते हुए कहा कि, इससे क्या होगा? क्या इससे कानून बदल जाएगा? आप चुनाव में भाग नहीं लेंगे, तो क्या? अन्य दल तो हिस्सा लेंगे। यह तो खुद अपनी हार स्वीकार कर रहे हैं।
नितिन नवीन ने कहा कि, उन्हें (तेजस्वी) पता है कि उनकी जमीन खिसक रही है, जनता उन्हें समर्थन नहीं दे रही, लोग उनके पीछे नहीं जुड़ रहे। उन्हें अपनी हार का अंदाजा हो गया है। अब वे अपनी हताशा का ठीकरा किसी और पर फोड़ना चाहते हैं और इसके लिए चुनाव आयोग के निर्णय को बहाना बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें- पटना की सड़कों पर SIR के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल, हिरासत में कई कार्यकर्ता
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें