Patna News: राजधानी पटना के बिहटा प्रखण्ड के सिकंदरपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने नमस्ते इंडिया डेयरी लिमिटेड कंपनी के नए फैक्ट्री का शिलान्यास किया। इस दौरान कंपनी के सीओ विनोद कुमार शुक्ला और अन्य अधिकारी लोग मौजूद थे। इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में बने डीवी रंजन गियर्स एंड स्पोर्ट्स इक्विपमेंट बैग फैक्ट्री और एंजल प्लेनेट प्राइवेट लिमिटेड फैशन फैक्ट्री का मंत्री नीतीश मिश्रा ने विधवत रूप से उद्घाटन किया। वही इस मौके पर फैक्ट्री के मालिक डॉ राजीव रंजन एवं एंजल प्लेनेट प्राइवेट लिमिटेड फैशन फैक्ट्री के निर्देशक अंजू सिंह भी मौजूद थे।

800 मजदूरों को मिलेगा काम

बिहटा के औद्योगिक क्षेत्र में बन रहे हैं नमस्ते इंडिया डेयरी प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री, जिसकी लागत 350 करोड़ का है। इसमें 800 मजदूर काम करेंगे और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि, बिहार सरकार और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से बिहार के पटना से सटे बिहटा में नमस्ते इंडिया डेयरी प्रोडक्ट का पहला फैक्ट्री नवंबर तक चालू हो जाएगा। जिसका आज उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने विद्वत रूप से शिलान्यास किया है। इसके शुरू होने से आसपास के युवाओं और लोगों को रोजगार मिलेगा।

फैक्ट्री में काम करेंगी 95 प्रतिशत महिलाएं

वहीं, डीवी रंजन गियर्स एंड स्पोर्ट्स इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ राजीव रंजन ने बताया कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सोच पर हमारी फैक्ट्री काम कर रही है। जहां मुख्यमंत्री का सपना है कि महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ना और हमारे फैक्ट्री में लगभग 90 से 95% गांव की महिलाएं काम करेंगी और आसपास की महिलाओं को रोजगार देने का काम किया जा रहा है। इसके शुरू होने से लोग काफी फायदा भी होगा बिहार सरकार के उद्योग विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने इसका आज विधवत रूप से उद्घाटन किया।

औद्योगिक क्षेत्र में रोशन हो रहा बिहार का नाम

इधर उद्घाटन और शिलान्यास के मौके पर बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि, बिहार सरकार लगातार रोजगार के अवसर देने का काम कर रही है। यहां तक औद्योगिक क्षेत्र में बिहार का नाम रोशन हो रहा है और आने वाले समय में बिहार औद्योगिक क्षेत्र में आगे बढ़ेगा। कुछ दिन पूर्व ही औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 1 लाख करोड़ से ज्यादा की राशि जारी की गई है, जिसमें बिहार के विभिन्न हिस्सों में रोजगार और फैक्ट्री का काम चल रहा है। आज बिहटा के औद्योगिक क्षेत्र में दो फैक्ट्री का उद्घाटन किया गया और एक फैक्ट्री नमस्ते इंडिया का शिलान्यास किया गया।

विपक्ष पर साधा निशाना

इसके शुरू होने से बिहार के लोगों को रोजगार मिलने का मौका मिलेगा। वहीं विपक्ष पर भी हमला करते हुए नीतीश मिश्रा ने कहा कि, विपक्ष अगर कहती है कि बिहार में रोजगार नहीं है तो उन्हें देखना चाहिए कि बिहार में किस तरह से औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। यहां तक की अब लोग है खुद रोजगार देने का काम बिहार के लोगों को करते दिख रहे हैं इसलिए हमारी सरकार बिहार में आने वाले समय में रोजगार और उद्योग के क्षेत्र में काम करेगी।

ये भी पढ़ें- महागठबंधन में टूट! कांग्रेस ने लालू यादव को दिया बड़ा झटका, JDU ने कहा- डूबते नाव को देख भाग जाता है चूहा