राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए राज्यमंत्री के मुंह पर विभाग की बात आ गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बार-बार कहा कि छोटे से विभाग से आता हूं। मध्य प्रदेश सरकार का छोटा सा विभाग है। सब दो साल का रिपोर्ट कार्ड बता रहे हैं, मैं भी रिपोर्ड कार्ड पेश कर रहा हूं। वहीं उन्होंने ‘मछली कांड’ को लेकर भी प्रतिक्रिया दी हैं।

दरअसल, एमपी में डॉ मोहन यादव सरकार के दो साल पूरा होने पर मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड पेश करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग के राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही आगामी कार्ययोजना की भी जानकारी दी हैं। मंत्री ने दो साल की उपलब्धियों के साथ रोड मैप बताया।

ये भी पढ़ें: नए बजट में निराश्रितों की बढ़ेगी पेंशन: भोपाल भी बनेगा भिक्षा मुक्त, अगले हफ्ते मप्र ट्रांसजेंडर बोर्ड का गठन, उद्यानिकी मंत्री ने बताया रोड मैप

इस दौरान उन्होंने बार बार कहा कि छोटे से विभाग से आता हूं। एमपी सरकार का छोटा सा विभाग है। भोपाल के पास की छोटी सी विधानसभा से आता हूं। सब दो साल का रिपोर्ट कार्ड बता रहे हैं। मैं भी आज रिपोर्ट कार्ड बता रहा हूं। राज्यमंत्री ने आगे कहा कि विभाग समझने का मुझे भी मौका मिला। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि मेरा आशय था कि पहले बजट कम था लेकिन अब बढ़ गया है। इस बार हमें केंद्र से दोगुना राशि मिली है।

मछली कांड को लेकर कही ये बात

राज्यमंत्री नारायण पवार ने हथाईखेड़ा डेम को लेकर कहा कि 5 हितग्राहियों को कब्जा दिया हुआ था। कुछ माफियाओं ने कब्जा कर लिया था। ऐसे आसामाजिक तत्वों की कमर तोड़ दी है। कई पुश्तों तक की रिकवरी कर ली है। सबसे कहा है कि किसी के हक पर कोई डाका न डाले। इस तरह की घटनाएं होती हैं, लेकिन सरकार काईवाई भी कर रही है। चोरी छुपे असामाजिक तत्व दुरुपयोग करते हैं, लेकिन भविष्य में और भी कार्रवाई देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें: कब भिखारी मुक्त होगा भोपाल ? 10 महीने बाद भी राजधानी में हैं भिखारी, सामाजिक न्याय मंत्री ने ही खोल दी पोल

गिनाईं ये उपलब्धियां

  • 2024-25 में मत्स्य उत्पादन 4.45 लाख मीट्रिक टन रहा।
  • जो लक्ष्य की तुलना में 99 प्रतिशत है।
  • 2023-24 में 3.82 लाख टन उत्पादन था।
  • 2022-23 में 3.41 लाख टन उत्पादन था।
  • मत्स्य बीज उत्पादन में प्रदेश लगभग आत्मनिर्भर स्थिति में पहुंचा।
  • 2641 स्तस्य सहकारी समितियों से 99 हजार 951 लोग जुड़े हैं।
  • 1 लाख 63 हजार 319 किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत किए गए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H