अंकित तिवारी, रायसेन (बरेली)। शुक्रवार शाम लोक स्वस्थ राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल अपने गृह नगर उदयपुरा विधानसभा में CM राइज स्कूल कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्हें कई किसानों द्वारा मूंग खरीदी केंद्र की अनियमिता की शिकायत मिली। जिसके बाद

नरेंद्र शिवाजी पटेल ने वेयरहाउस में देखा कि, किसानों की मूंग तय मात्रा से ज्यादा तोली जा रही है। वहीं खरीदी केंद्र पर किसानों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दी जा रही थी। न किसानों को बैठने के लिए छायादार स्थान था, न टेंट में कुर्सियों की व्यवस्था, न पीने के लिए पानी आदि कोई व्यवस्थाएं नहीं थी। जिसके चलते उन्होंने SDM को निर्देश दिए की इस वेयरहाउस को भी ब्लैक लिस्टेड किया जाए। साथ ही समिति प्रबंधक को भी सस्पेंड किया जाए।

Regional Industry Conclave 2024: जबलपुर से CM डॉ मोहन करेंगे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ, 3500 से ज्यादा निवेशक होंगे शामिल

वहीं मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने समिति प्रबंधक को फटकार लगाते हुए कहा कि, किसानों से अधिक मूंग क्या वेयरहाउस वाले को अय्याशी करने के लिए पैसा देने के लिए तोली जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि, ध्यान रखना किसान का एक-एक दाना सरकार खरीद रही है। उनके साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। तुम लोग धन बल पर कुछ भी कर लेते हो अब यह नहीं चलेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m