अंकित तिवारी, रायसेन (बरेली) मध्य प्रदेश के बरेली नगर बस स्टैंड की हालत बेहद खराब है। यहां अपार गंदगी और बेहद अव्यवस्थाएं हैं जिसकी वजह से यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मामले की जानकरी राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में गोबर देखकर वह भड़क उठे और उन्होंने लोगों से कहा कि यह सारा गोबर इकठ्ठा करो और CMO के कैबिन में रखो।    

किसानों पर टूटा आसमानी आफत का कहर, सिंधिया ने फसलों का सर्वे कर प्रभावितों को राहत प्रदान करने के दिए निर्देश

राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बस स्टैंड का दौरा करते हुए कहा कि मेरे गृह नगर की महिलाएं और यात्री इस बदहाल स्थिति में बैठते हैं। ऐसे ही स्थिति में एक हफ्ते तक सीएमओ को बैठना चाहिए और मैं दोबारा एक हफ्ते के अंदर बस स्टैंड का दौरा करूंगा। यदि व्यवस्था में सुधार नहीं मिलता है तो मुझे कार्यवाही करना आता है। नगर के बस स्टैंड पर बहुतायत मात्रा में खड़ी कंडम बसों के बारे में भी मंत्री ने कहा कि यदि नगर परिषद यह नहीं हटवा पा रही हो तो हम पुलिस विभाग और राजस्व विभाग मिलकर इनको हटा देते हैं। 

वेयर हाउस से सरकारी चने की चोरी: व्यापारियों के साथ मिलीभगत कर  शासन को लगा रहे थे चूना, वेयर हाउस सील

बता दें कि बरेली नगर का बस स्टैंड काफी बदहाल स्थिति में है। यह भोपाल से जबलपुर के बीच एक बड़ा स्टाफ पॉइंट है। यहां हजारों की संख्या में यात्रियों की दिन भर आवाजाही होती है। यहां बेफिजूल कंडम बसें , अवैध अतिक्रमण  ठेले रखे हुए हैं। सुलभ शौचालय भी काफी दूर है जिसमें भी अत्यधिक गंदगी रहती है। सुलभ शौचालय तक पहुंचने के लिए कोई सूचनार्थ बोर्ड ( सांकेतिक बोर्ड ) भी नहीं लगे हुए हैं। कई बार नगर परिषद बरेली को इन अव्यवस्थाओं से अवगत भी कराया गया लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया। अब इस मामले को लेकर एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया गया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H