बांदा. देशभर में ऑनलाइन गेम का नशा सभी वर्गों के लोगाें में बढ़ता जा रहा है. यूपी के बांदा में पबजी खेलने से मना करने पर राज्यमंत्री रामकेश निषाद के पीआरओ के 14 वर्षीय बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी. छोटी बाजार निवासी दिलीप गुप्ता जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद के पीआरओ हैं.
बताया जा रहा है कि रविवार रात साढ़े 12 बजे दिलीप घर पहुंचे तो अरुण कमरे के अंदर नहीं था. छत पर जाकर देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था. परिजनों में चीख-पुकार मच गई. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग भी आ गए. फंदा काटकर शव को नीचे उतारा गया. अरुण पिता की इकलौती संतान था. वह शहर के एक विद्यालय में हाईस्कूल में पढ़ता था. इन दिनों उसकी छमाही परीक्षाएं चल रही थीं.
इसे भी पढ़ें – पबजी के दीवाने छात्र ने जन्मदिन पर मोबाइल फोन नहीं मिलने पर की खुदकुशी
रात को वह मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था. इस पर मां रमा गुप्ता ने डांट दिया. इतना सुनने के बाद अरुण छत की ऊपरी मंजिल पर पहुंच गया और फांसी लगा ली. दिलीप की पत्नी बाल कल्याण आयोग की सदस्य हैं. इसके पूर्व वह अतर्रा के एक महाविद्यालय में प्राचार्य रहीं. उधर, खबर लगते ही जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक