दिल्ली. घोसी लोकसभा क्षेत्र के रतनपुरा में एक जनसभा में योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर भारतीय जनता पार्टी को गालियां देते नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।
ओप्रकाश राजभर ने मंच से कहा कि अगर कोई कहता है कि हमारा भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन है तो भाजपा के नेता को जूता निकालकर 10 जूता मारो। वे इतने पर ही नहीं रूके नेता जी बीजेपी नेताओं को गाली भी दिया।
बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं ओमप्रकाश राजभर अभी यूपी सरकार में मंत्री भी हैं। फिलहाल राजभर ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन अभी इस संबंध में यूपी सरकार की ओर से कोई कार्यवाही सामने नहीं आई है।