हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का बड़ा बयान सामने आया है. अजान हनुमान चालीसा विवाद के बीच मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ को बदलता फैशन बताया है. आस्था को फैशन से जोड़ दिया है. लाउडस्पीकर विवाद पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि लाउडस्पीकर पर अज़ान से लोगों को किसी तरह से परेशानी नहीं होनी चाहिए. वहीं हनुमान चालिसा मामले पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस को राम और हनुमान से आपत्ति है.
दरअसल इंदौर में दिन में 5 बार लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने के सवाल पर मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि आप अपने धर्म के बारे में अपने प्रार्थना के तरीके के बारे में आजाद हैं. रोज नई टेक्नोलॉजी बदल रही है. कपड़ों का कलर बदल रहा है. बालों का कलर बदल रहा है. अगर लोग उसमें भी बदल रहे हैं तो क्या दिक्कत है ?
कांग्रेस को राम और हनुमान से आपत्ति है- सारंग
हनुमान चालिसा मामले पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस को राम और हनुमान से आपत्ति है. कांग्रेस चाहती है कि इटली की सभ्यता देश में लागू हो जाए. हनुमान चालिसा समाज के कल्याण के लिये पढ़ी जाती है. हनुमान चालिसा पर आपत्ति करना कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति को आगे बढ़ाता है.
लाउडस्पीकर से किसी को दिक्कत नहीं होना चाहिए- सारंग
लाउडस्पीकर विवाद पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि लाउडस्पीकर पर अज़ान से लोगों को किसी तरह से परेशानी नहीं होनी चाहिए. इस बात का ध्यान रखना चाहिए. लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर आपस में समन्वय बनाना चाहिए. उत्तर प्रदेश में बड़ी बड़ी मस्जिदों और धार्मिक कमेटियों ने निर्णय लिया कि हम आसपास के लोगों को परेशान नहीं होने देंगे. जनता और आम लोगों को जब परेशानी होती है, तो संचालित करने वाले धार्मिक कमेटियों को ही लेने लेना चाहिए कि कोई परेशान ना हो.
इंदौर में लाउडस्पीकर पर दिन में 5 बार हनुमान चालीसा
बता दें कि मुंबई की तर्ज पर इंदौर में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा के पाठ की शुरुआत हुई है. चंद्रभागा स्थित श्री हनुमान मंदिर पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ और महाआरती की जा रही है. प्रतिदिन 5 टाइम इस मंदिर में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है. आने वाले दिनों में इंदौर के कई मंदिरों में लाउडस्पीकर लगेंगे. श्री हनुमान मंदिरों से 5 टाइम लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ होगा. बड़ी संख्या में हिंदूवादी और श्री हनुमान भक्तों ने आयोजन में हिस्सा लिया है.
गौरतलब है कि इंदौर के अधिवक्ताओं ने मस्जिद में लाइडस्पीकर पर पांच टाइम अजान करने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. इस पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके बाद हिंदुओं ने भी हनुमान मंदिर चिन्हित कर पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. कोर्ट ने भी अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें