लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन में सियासी मुद्दों के बीच कुछ ऐसे पल भी सामने आ रहे है, जिससे विधानसभा में जमकर ठहाके लग रहे है। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्री ने ऐसी अंग्रेजी पढ़ी कि सदन में मौजूद विधायक मजे लेने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर बोल रहे थे। एक प्रश्न का जवाब इंग्लिश में छपा था, जिसे ओपी पढ़ ही नहीं पा रहे थे। इस पर शिवपाल चाचा सहित समाजवादी पार्टी के सभी नेता ठहाके लगाने लगे और कहा कि अगर पढ़ नहीं पा रहे हो, तो उत्तर हैंड ओवर कर दो। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: ‘गच्चा पॉलिटिक्स’: चाचा के लिए सीएम योगी से भिड़े भतीजे, ‘गच्चा’ वाले बयान पर अखिलेश ने इशारों में कह दी ये बात

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 29 जुलाई से शुरू हो चुका हैं। सदन की कार्यवाही 2 अगस्त तक चलेगी। वहीं आज मंगलवार विधानसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया। बजट की राशि 12,993 करोड़ रुपए है, जो कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के मूल बजट का 1.66 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें: UP Assembly Monsoon Session 2024: सदन में गूंजा शिक्षामित्रों के मानदेय का मुद्दा, सपा MLA ने कहा- मंत्री के कुत्ते का खर्च 20 हजार, लेकिन…, संदीप सिंह ने दिया ये जवाब…