जयपुर. अगर किसी को ज़ोर से लगी हो तो कहां जाएगा. जहां जगह मिलेगी वहीं जाएगा ना. राजस्थान के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री कालीचरण सराफ के साथ भी यही हुआ. ज़ोर से लगी तो 20 लाख की गाड़ी सड़क पर रुकवाया. पीए को कहा निगरानी करो, कोई नज़दीक ना भटक पाए. इसके बाद मंत्री जी ने दीवार पकड़ी और पेशाब उत्सर्जित किया. लेकिन वहां मौजूद किसी व्यक्ति को ये विलक्षण दृश्य लगा होगा इसलिए उसने फोटो खीचीं और वायरल कर दिया.

मंत्री जी से पूछा गया कि ऐसा उन्होंने क्यों किया तो उनका कहना है कि ये  कोई बड़ा मुद्दा नहीं है . हम भी सहमत हैं, अंगर मंत्री जी थोड़ी देर और थामे रहते और मंत्री अपना पैंट दिखाने लायक ना रहते. हमारा मानना है कि सरकार को जगह-जगह शौचालय बनवाना चाहिए. लेकिन जब तक शौचालय ना बन जाए. सड़क पर पेशाब करने से नहीं रोका जाना चाहिए. अगर किसी को लगी हो तो कोई कैसे रोक सकता है.

लेकिन सरकारों और नेताओं ने क्या किया. अपने शहर को साफ सुथरा दिखाने की सनक में लोगों के खुले में पेशाब करने पर जुर्माना ठोंक दिया गया. मंत्री कालीचरण जिस राजधानी जयपुर में रहते हैं वहीं 200 रुपये का जुर्माना है. कई शहरों में लोगों को पेशाब करने पर उठक-बैठक, जुर्माना, फोटो खींचना जैसे अमानवीय यातनाओं को झेलना पड़ता है. उम्मीद है कि इस घटना के बाद मंत्री जी इस बात को समझ में आएगी कि जब लगी हो तो रोका नहीं जा सकता.