कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पीसीसी चीफ कमलनाथ की सोशल मीडिया बैठक पर तंज कसा है. मंत्री तोमर ने कहा कि सोशल मीडिया पर अनर्गल बात करने से सत्ता में नहीं आया जा सकता. सत्ता में आना है तो काम करना पड़ेगा. जनता के बीच जाना पड़ेगा. तपती धूप में जनता की बीच उनकी बात को सुनना होगा. लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में विपक्ष के नेता की हैसियत से सदन में बात उठानी होगी. बातों और मैनेजमेंट से सत्ता में नहीं आया जा सकता है.

मप्र पुलिस भर्ती: इस दिन से 6 जिलों में शुरू होगा फिजिकल टेस्ट, 6 हजार पदों पर होगी भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

सोशल मीडिया टीम द्वारा कमलनाथ के सामने जाहिर किए गए अपने दर्द पर भी चुटकी लेते हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जो कहा कि उसके साथ मंत्री तोमर के कांग्रेस में रहने के दौरान के दर्द भी एक बार फिर बाहर आए और कहा है कि मैं तो शुरू से ही कहता आ रहा हूं कि कांग्रेस में यदि कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता, तो कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर दूसरी जगह जाता ही क्यों ? वहां पर सम्मान नाम की कोई चीज है ही नहीं.

CM ने दिल्ली में PM से की मुलाकात: शिवराज ने मोदी को महाकाल वन/कॉरिडोर के लोकार्पण का दिया निमंत्रण, MP के इन मुद्दों पर हुई चर्चा

गौरतलब है कि कांग्रेस के सोशल मीडिया सम्मेलन में शामिल होने पीसीसी मुख्यालय पहुंचे कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सोशल मीडिया पर सबसे मजबूत है, जो बीजेपी को टक्कर देने का प्लान बना रही है. कमलनाथ ने किया दावा कांग्रेस सोशल मीडिया पर सबसे मजबूत है. बीजेपी को टक्कर देने कांग्रेस प्लान बना रही है. एक्सपर्ट सोशल मीडिया पर मजबूत होने का मंत्र देंगे. सोशल मीडिया के जरिए महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता तक पहुंचाएंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus