कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मैदान में जब ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने फुटबॉल को किक मारी तो देखने वाले भी हैरान रह गए। ग्राउंड पर मंत्री तोमर का अलग ही अंदाज देखने को मिला। यह मौका था विधायक कप फुटबॉल प्रतियोगिता का। बिरला नगर ग्राउंड पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से आयोजित कराया जा रहा है।
मंत्री तोमर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में इस विधायक कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान फुटबॉल को अपने हाथ में लेते ही वह खुद को खेलने से रोक नहीं पाए और खिलाड़ियों के साथ जमकर फुटबॉल खेला।
मीडिया से बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि खेल मानसिक और शारीरिक रूप से इंसान को मजबूती प्रदान करता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि लोग खूब पढ़े और खेलों में भी आगे बढे़ें। जब उनसे सवाल किया कि आपके द्वारा फुटबॉल में मारी गई किक 2023 में गोल दाग सकती है इस पर वह मुस्कुराते हुए नजर आए, और कहा कि 2023 में कमल खिलने वाला है, जिसे कोई नहीं रोक सकता।
Read More : सियासत: कांग्रेस विधायक ने पुलिस भर्ती परीक्षा रिजल्ट मामले में सरकार पर साधा निशाना, कुणाल चौधरी ने कहा- ये योग्यताओं का बेरहम कत्ल है
उधर दिग्विजय के ट्वीट पर मंत्री तोमर ने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि- दिग्गीराज 2003 के पहले का दौर याद करें। जब लोग यह पूछते थे कि बिजली कब आएगी, आज 10 मिनट बिजली गुल होने पर सवाल कर रहे हैं। शिवराज सरकार किसानों को 16 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी दे रही है। किसानों को जो बिजली दी जा रही है उसमें 1 रुपए में सिर्फ 8 पैसे वसूल रही है। शिवराज सरकार गरीब आम उपभोक्ताओं को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दे रही है। जिसमें एक उपभोक्ता को 500 रुपए की छूट मिल रही है। प्रदेश के 95 लाख उपभोक्ता को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के शासन काल में लोग घरों की छतों पर सोते थे, और चिल्लाते थे कि लाइट कब आएगी। दिग्गी राजा वह दिन भूल गए जब उनके पास ट्रांसफार्मर नहीं थे, बिजली लाइन नहीं थे। वे मात्र लोगों को भ्रमित करने के लिए नाटक कर रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें