कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की जयंती पर मैराथन का आयोजन किया गया. इस दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Minister Pradyuman Singh) फिल्म एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Actress Mahima Chowdhary) के सामने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Scindia) के पैरों पर गिर गए, उनके पैर छुए. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
मंच पर महाराज की चरण वंदना
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने MLB कॉलेज में मैराथन सम्मान समारोह मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की चरण वंदना की. सिंधिया के पैरों में सिर रखकर प्रदुमन तोमर ने दंडवत प्रणाम किया. सिंधिया ने पैरों में माथा रखकर नमन कर रहे प्रद्युम्न को उठाकर गले लगा लिया. एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी प्रद्युम्न सिंह तोमर के अभिवादन का तरीका देखकर हैरान हो गई. जिसके बाद सिंधिया ने महिमा चौधरी से प्रद्युम्न सिंह तोमर का परिचय कराया.
प्रद्युम्न ने दिया यह तर्क
सिंधिया की चरण वंदना पर प्रद्युम्न ने तर्क देते हुए कहा कि “इस उम्र में भी सिंधिया जी ने 12 किलोमीटर की दौड़ धावकों के साथ दौड़ी. मैं उन्हें दिल से प्रणाम करता हूं, वो ग्वालियर के लिए दौड़े. हमारी यह दौड़ 2023 चुनाव में भी ऐतिहासिक और नंबर वन रहेगी.
सिंधिया और आर्यन ने लगाई दौड़
बता दें कि युवाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महान आर्यमन सिंधिया दोनों ने दौड़कर मैराथन पूरी की. मैराथन में भोपाल के पुष्पेंद्र पाल ने पहला स्थान हासिल करते हुए ₹51000 का पुरस्कार जीता. वहीं महिला वर्ग में चंडीगढ़ की अलीगढ़ की सोनम चौधरी ने पहला स्थान हासिल कर ₹51000 का पुरस्कार जीता. इसके साथ ही मेराथन दौड़ में 20 स्थान तक आने वाले महिला पुरुष धावकों को पुरस्कार दिए गए. कार्यक्रम में आई एक्ट्रेस महिमा चौधरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और महान आर्यमन सिंधिया की दौड़ और फिटनेस देखकर दंग रह गई.
आपके दोनों लीडर बहुत ही प्रेरणा देने वाले– एक्ट्रेस
एक्ट्रेस महिला चौधरी ने कहा कि आपके दोनों लीडर बहुत ही प्रेरणा देने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज पीएम मोदी की अगुवाई में देश में क्रिकेट के अलावा सभी खेलों पर बढ़ावा देने का काम चल रहा है. सिंधिया ने कहा कि दौड़ना सेहत के लिए जरूरी है जब आदमी सेहतमंद होगा तो उस राज्य और देश की प्रगति निश्चित होगी. युवराज महान आर्यमन सिंधिया ने भी 12 किलोमीटर की मैराथन को दौड़ कर पूरा किया. युवराज ने कहा कि उनका मन करता है कि हर साल इसी तरह दौड़ता रहा हूं और लोग भी आगे आकर इस दौड़ में शामिल हो और खेलों को बढ़ावा दें.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक