कुमार इंदर, जबलपुर। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश से किसे टिकट मिलेगा और किसका टिकट कटेगा इसका जवाब फ़िलहाल किसी के पास नहीं है। बीजेपी नेताओं की आला कमान के साथ बैठक के बाद अब तक किसी नाम की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि चुनाव लड़ने के सवाल पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कुछ कहा नहीं लेकिन उनको मुस्कराहट से अब लोगों ने अलग-अलग तरह के कयास लगाना शुरू कर दिया है।
MP News: शिवराज सिंह ने पत्नी समेत लगाई फांसी, सरकारी आवास में मिला शव
दरअसल मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री आज शुक्रवार को जबलपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल से जब पूछा गया कि क्या वह लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं तो इस पर वह मुस्कुरा उठे। मंत्री ने चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि टिकट किसे मिलेगी इस सवाल का जवाब जानने के लिए सूची का इंतजार करना चाहिए। वहीं जबलपुर से प्रहलाद पटेल के सांसदी लड़ने के सवाल पर प्रह्लाद पटेल बिना कुछ कहे मुस्कुरा कर आगे चल दिए।
प्रहलाद पटेल ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर बयान देते हुए कहा कि दिशाहीन और अगंभीर रूप से किए गए प्रयास कभी परवान नहीं चढ़ते। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पैदल मार्च से हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। मैं तो खुद पैदल चलने वाला व्यक्ति हूं। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यदि उन्हें कुछ सीखना है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों से सीखें। हम भी चाहते हैं कि लोकतंत्र में एक मजबूत विपक्ष हो, लेकिन राहुल गांधी के कदमों से कांग्रेस और कमजोर हो रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक