Viral Video. यूपी की योगी सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने महंगाई को लेकर विवादित बयान दिया है. उनसे जब टमाटर की कीमत को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि पहली बात तो हम ये कहेंगे कि टमाटर गमले में उगा लीजिए. बहुत सारी चीजें महंगी हैं, तो खाना छोड़ दीजिए…अपने आप सस्ती हो जाएगी. इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला हरदोई में पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे यहां एक पोषण वाटिका बनाई गई है. पूरे गांव की महिलाएं अपने गांव में जहां कूड़ा इक्कट्ठा करते हैं. वहां कूड़ा इक्कट्ठा नहीं करके पोषण वाटिका का रूप दिया गया है. यहां सब्जियां उगाई हैं, छोटी से वाटिका बनाई है, जहां सब्जी लेने जा सकते हैं. यहां टमाटर भी उगा सकते हैं. मेरे क्षेत्र में असई में महिलाएं पोषण वाटिका बनाकर उसमें सब्जी उगा लेतीं हैं. सभी यह कर सकते हैं. अब तो तीन चार गमले में ही काफी टमाटर उगाये जा सकते हैं.
प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि टमाटर मंहगा है, तो नीबू का उपयोग कर लें या फिर टमाटर खाना ही छोड़ दें. इससे वह खुद ब खुद सस्ते हो जाएंगे. जो चीज महंगी हो उसका त्याग कर दें. त्याग करने से खुद चीजें सस्ती हो जाती हैं. सोशल मीडिया पर मंत्री की सलाह पर लोग अलग-अलग तरह की राय भी व्यक्त कर रहे हैं.
कांग्रेस ने साधा निशाना
यूपी कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट का भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने लिखा है कि बाबा के सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला कह रही हैं, ‘जो चीजें महंगी हैं. उन्हें खाना छोड़ दीजिए’ यानी सरकार का फरमान आ गया कि ‘भूखों मरना है तो मरिये! मगर, महंगाई से समझौता नहीं किया जा सकता.’
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक