अनमोल मिश्रा, सतना। मध्यप्रदेश में सतना जिला का चिकित्सालय का राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने औचक निरीक्षण किया। वहीं अस्पताल के शौचालय में गंदगी और बदबू को देखकर मंत्री भड़क उठी। उन्होंने वार्ड में बने शौचालय में गंदगी पाए जाने पर सफाई कर्मी को जमकर फटकार लगाई। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।
कैलाश विजवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज, कहा- राम को नकारने वालों को सोटा लगाएगी जनता
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी शुक्रवार यानी 12 जनवरी को सतना प्रवास पर थी। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इसके साथ ही अस्पताल के मरीजों से भी मिली। वहीं शौचालय साफ-सुथरा नहीं पाए जाने पर मौके पर मौजूद ठेकेदार के सुपरवाइजर को सख्त लहजे में फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अस्पताल के शौचालयों में स्वच्छता में विशेष ध्यान दिया जाए।
इसके साथ ही राज्यमंत्री बागरी ने जिला चिकित्सालय के मानसिक रोग, ओपीडी, असंचारी वृद्धजन क्लीनिक, पोस्ट ऑपरेटिव मेटरनिटी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, लेबर ओटी, प्रसूति वार्ड, प्रतीक्षालय, एसएनसीयू तथा क्षय रोग वार्ड का निरीक्षण किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक