राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गईं जब उनके भाई अनिल बागरी को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस मामले के बाद भाजपा हाईकमान ने सख्त रुख अपनाते हुए मंत्री बागरी को प्रदेश कार्यालय तलब किया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल से मंत्री बागरी की करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई। इसके बाद प्रदेश महामंत्री हितानंद शर्मा से भी बंद कमरे में बातचीत हुई।
READ MORE: पूर्व मंत्री के दामाद का 15 लाख के सोने का हार चोरीः टूरिज्म विभाग के रेजिडेंसी होटल की घटना
सूत्र बता रहे हैं कि संगठन ने मंत्री से सवाल किया – “नाक के नीचे इतना कुछ चलता रहा, आपको जानकारी क्यों नहीं थी?” भाई की गिरफ्तारी पर स्पष्टीकरण मांगा गया। मंत्री प्रतिमा बागरी ने खुद को पूरी तरह निर्दोष बताया और कहा- “भाई के कृत्य से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।” हालांकि, संगठन ने सख्त और अहम निर्देश दिए। अजय जामवाल से मुलाकात के बाद मंत्री बागरी मायूस नजर आईं।
READ MORE: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बढ़ाई गई सुरक्षा: केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिले इनपुट के बाद भोपाल-दिल्ली दोनों जगह सुरक्षा कड़ी, बंगलों के चारों तरफ की बैरिकेटिंग
गौरतलब है कि इससे पहले भी मंत्री के परिवार से जुड़े लोग ऐसे मामलों में फंसे हैं, जिससे पार्टी की छवि पर असर पड़ रहा है। भाजपा नेतृत्व इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई पर नजर रखे हुए है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



