समीर गोस्वामी, बड़वानी। आस लेकर पीड़ित जनता प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल के पास पहुंचा था, पर वह आस टूट गई. जब चिकित्सकीय जांच के प्रमाणित कागजात और कलेक्टर के दस्तखत वाली फाइल को फर्जी करार दे दिया गया। उसे शासन की योजना से वंचित कर दिया गया। मामले की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस को मंत्री ने दी नसीहत, कहा- जिनके घर शीशे के होतें हैं, वे दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते

मामले के अनुसार पशुपालन मंत्री व बड़वानी विधायक प्रेम सिंह पटेल गत दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पलवट पहुंचे थे। वीडियो में वहीं का रहने वाला बीमारी से पीड़ित रहा सुंदर नाम का एक व्यक्ति मंत्री से शासन की योजना का लाभ नहीं मिलने पर चर्चा कर रहा है। वह बता रहा है कि बीमारी में डेढ़ लाख खर्च हो गए। उन्होंने परिजनों से वह राशि ली थी जिन्हें देना है। इसलिए शासन की योजना का लाभ लेने के लिए गाइड लाइन के अनुसार प्रमाणित सारे दस्तावेज प्रस्तुत किए थे।

इसे भी पढ़ें : महंगाई को लेकर महिला कांग्रेस का हल्ला बोल, मंत्री बोले- महंगाई डायन हो या अप्सरा दोनों कांग्रेस की देन है

पीड़ित के इतना बोलते ही मंत्री प्रेम सिंह नाराज हो गए और पीड़ित सुंदर को दुत्कारते हुए कह रहे हैं कि तेरे कागज सब गलत हैं। मैने कई लोगों को सहायता दिलवाई है। होशियार मत बन, नही तो दूंगा एक।

इधर युवक सुंदर को शांत करने के लिए कार्यकर्ता समझा रहे थे तो सुंदर ने कहा ठीक है अब प्रचार करने आना तब बताऊंगा। मामले में मंत्री मीडिया से कुछ कहने से बचते रहे।

इसे भी पढ़ें : MP के वित्त मंत्री का बयान, कहा- सरकार का खजाना खाली, चवन्नी भी नहीं है!